इंदौर विमानतल पर 15 नई पार्किंग की सुविधा दीपावली से पहले

इंदौर
 देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को इस महीने दीपावली का उपहार मिलने जा रहा है। यहां बनाई जा रही 15 विमानों की पार्किंग का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। ऐसा होने पर एक समय में 26 विमान खड़े हो सकेंगे। अहमदाबाद और मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट की पार्किंग भरने के बाद इंदौर नया सेंटर बनकर उभरेगा। अच्छी बात यह है कि 65 करोड़ की लागत वाले इस काम को प्रबंधन ने 50 करोड़ में पूरा कर लिया है।

प्रबंधन के अनुसार कोरोना काल के पहले ही इसका निर्माण शुरू हो चुका था, लेकिन लाकडाउन के कारण देरी हो गई। यह काम लगभग पूरा हो चुका है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका उद्घाटन कर सकते हैं। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि 15 विमानों की पार्किंग में 10 विमान एयरबस होंगे, जबकि पांच एटीआर। 11 पार्किंग पहले से मौजूद हैं। इस तरह से एक समय में 26 विमान खड़े हो सकेंगे, जो मध्य भारत में सबसे अधिक हैं। इंदौर में शेड्यूल उड़ानों के अलावा महू के लिए सेना के विमान और पीथमपुर की फार्मा कंपनियों के विशेष विमानों की भी आवाजाही बनी रहती है।

Back to top button