7 से 70 हजार तक, जून में खरीद सकते हैं ये तगड़े स्‍मार्टफोन्‍स!

सही फोन का चुनाव करना आसान नहीं होता है। कैमरा, स्‍टाइल, परफॉर्मेंस जैसी तमाम चीजें फोन खरीदने से पहले देखनी पड़ती हैं। जो लोग इस महीने में फोन खरीदना चाहते हैं, उन्‍हें हम इस गैलरी के जर‍िए बेस्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में बता रहे हैं। इसमें 7 हजार से लेकर 70 हजार तक के फोन शामिल हैं। खास बात यह है क‍ि इन फोन्‍स का बैटरी बैकअप तो तगड़ा है ही, इनका ओवलऑल परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है…

नोकिया 2
इस फोन को लंबी बैटरी लाइफ को ध्‍यान में रखते हुए ही लॉन्‍च किया गया था। नोकिया 2 में 4100mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फोन चार्ज करने पर यह दो द‍िनों तक चल सकता है। भारत में फोन की कीमत 6,999 रुपये है। 5 इंच का यह HD ड‍िस्‍प्‍ले वाला फोन कॉर्निंग गोर‍िल्‍ला ग्‍लास प्रटेक्‍शन से लैस है। फोन में 1.3GHz क्‍वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8MP का र‍ियर तो 5MP का सेल्‍फी कैमरा है।

मोटो E4 प्‍लस
यह बेहतरीन ऐंड्रॉयड फोन भी बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो फोन को भारी बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दो द‍िनों तक आसानी से चल सकता है। चार्जिंग के ल‍िए फोन माइक्रो-यूएसबी पोर्ट सपॉर्ट करता है। फास्‍ट चार्जिंग स‍िस्‍टम वाले इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। मेटल बॉडी की ड‍िजाइन वाला यह 4जी फोन ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का HD ड‍िस्‍प्‍ले है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले E4 प्‍लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर है। कैमरा की बातें करें तो इसमें 13MP की र‍ियर जबकि 5MP का फ्रंट कैमरा द‍िया गया है।

आसुस जेनफोन मैक्‍स प्रो एम1
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है। हालांकि, फोन में फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नॉलजी नहीं है और 100 पर्सेंट चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

लेनोवो K8 नोट
फोन 4,000mAh बैटरी से लैस है जो पूरा एक द‍िन या उससे कुछ ज्‍यादा समय तक चल सकता है। इसमें इंटरनेट का यूज, गेम्‍स खेलना, फोन करना या र‍िसीव करना और गाने सुनना भी शामिल है। भारत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्‍शन वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। 5.5 इंच फुल HD ड‍िस्‍प्‍ले वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इसमें मीड‍ियाटेक हेल‍ियो X23 (MT6797) प्रोसेसर है। K8 नोट में 13MP+5MP का र‍ियर और 13MP का फ्रंट कैमरा है।

मोटो जी6 प्‍ले
इस बजट ड‍िवाइस में 4,000mAh की बैटरी है जो फास्‍ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैवी यूज के बाद बैटरी पूरे द‍िन तक चल सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज के साथ आता है। 13MP र‍ियर और 8MP फ्रंट कैमरा वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
शाओमी के फोन्‍स की खास बात इसका बैटरी बैकअप ही होता है और नोट 5 भी कुछ ऐसा ही है। इस म‍िड बजट फोन में 4,000mAh की बैटरी है जो एक द‍िन से कुछ ज्‍यादा समय तक चल सकती है। हालांकि, फोन में फास्‍ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है। 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 14,999 तो 6 जीबी रैम वाले वेर‍ियंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन की साइज 5.99 इंच है जो कि फुल एचडी है। इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला ड‍िस्‍प्‍ले है। नोट 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 64GB स्‍टोरेज का ऑप्‍शन है ज‍िसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 12MP+5MP का र‍ियर तो 20MP का फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है।

ऑनर 10
ऑनर 10 को वनप्‍लस 6 के चैलेंजर के रूप में देखा जाता है। यह फोन 3,400mAh बैटरी के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर नॉर्मल यूज के साथ एक से डेढ़ द‍िन तक चल सकता है। यह फोन फास्‍ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है ज‍िससे यह 2 घंटे में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। फोन में HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर है। वनप्‍लस 6 की तरह इसमें भी 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला ड‍िस्‍प्‍ले है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इसमें स्‍टोरेज है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया नहीं जा सकता है। भारत में फोन की कीमत 32,999 रुपये है।

​सैमसंग गैलक्‍सी C9 प्रो
4,000mAh बैटरी वाला यह फोन आसानी से पूरा एक द‍िन चल सकता है। इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग स्‍लॉट भी है ज‍िससे फोन फुल चार्ज होने में स‍िर्फ डेढ़ घंटे का समय लगता है। फोन में 6 इंच का फुल HD sAMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है। इसके अलावा 6 जीबी रैम, 64 जीबी एक्‍सपेंडेबल स्‍टोरेज और 16MP फ्रंट कैमरा है। इसकी कीमत 36,900 रुपये है।

​Huawei पी20 प्रो
Huawei पी20 प्रो 4,000mAh बैटरी के साथ आता है जो स‍िंगल चार्जिंग पर डेढ़ द‍िनों तक चल सकता है। फोन के कम यूज पर बैटरी दो द‍िनों तक भी चल सकती है। इसे 0 से 100 पर्सेंट होने में करीब दो घंटे का समय लगता है। यह दुन‍िया का पहला ऐसा ड‍िवाइस है जो तीन र‍ियर कैमरों के साथ आता है। इसके अलावा इसका यून‍िक फीचर ग्‍लास बैक ड‍िजाइन है। फोन में HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button