दिवाली पर गहलोत सरकार का बिजली कर्मियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 6 हजार से ज्यादा बोनस

जयपुर
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बिजली कर्मियों को बड़ा दिवाली तोहफा दिया है. दिवाली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस, एक्स ग्रेशिया का भुगतान किया जाएगा. मैट्रिक्स लेवल 12 और ग्रेड पे 4800 से नीचे के लेवल का वेतन ले रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रत्येक कर्मचारियों को अधिकतम 6774 बोनस मिलेगा. इससे करीब 60,700 कर्मचारियों को लाभ होगा. इसके साथ ही दिवाली के मौके पर अशोक गहलोत सरकार ने कृषि उपज मंडी समितियों में 400 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती का भी आदेश दिया है. इन पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

 

मिली जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत सरकार ने दीपावली के मौके पर राजस्थान के रोडवेज कर्मियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मियों के डीए 7% तक बढ़ा दिए हैं. जिससे रोडवेज कर्मियों का महंगाई भत्ता 189 प्रतिशत से बढ़कर 196 प्रतिशत कर दिया गया है.

Back to top button