राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद लखीमपुर खीरी के एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए राज्यमंत्री अजय मिश्रा

लखनऊ
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद बुधवार (24 नवंबर) को लखीमपुर खीरी में दो सहकारी चीनी मिलों के उद्घाटन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (गृह) अजय मिश्रा शामिल नहीं हुए। असल में किसान नेता राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा के कार्यक्रम में भाग लेने पर आंदोलन की धमकी दी थी। सोमवार (22 नवंबर) को राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर चीनी मिलों के उद्घाटन में अजय मिश्रा गए तो वह विरोध प्रधर्शन करेंगे।अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर 3 अक्टूबर की लखीमपुर खीरी घटना में हत्या का आरोप है।
निमंत्रण कार्ड मिला था अजय मिश्रा को निमंत्रण कार्ड मिला था अजय मिश्रा को बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले के बेलरयान और संपूर्ण नगर में दोनों चीनी मिलों में मुख्य अतिथि के रूप में अजय मिश्रा को निमंत्रण कार्ड भेजे गए थे, जिसमें बुधवार को 22 नवंबर 2021 के लिए पेराई सत्र की शुरुआत के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। अजय मिश्रा रविवार को लखनऊ में डीजीपी और आईजी के वार्षिक सम्मेलन के अंतिम दिन भी शामिल नहीं हुए थे।

Back to top button