6 दिसंबर को भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी के साथ समिट में होंगे शामिल

नई दिल्ली
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत की यात्रा पर आएंगे। वो 6 दिसंबर को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। अपनी भारत यात्रा में पुतिन कई अहम बैठकों और समझौतों का हिस्सा बनेंगे। यहां वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही दोनो देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने के लिए भी बातचीत होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा, व्लादिमीर पुतिन दिल्ली में 21वें इंडिया-रूस एनुअल समिट में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समिट का हिस्सा होंगे। यह सालाना समिट बीते साल (2020) में कोरोना महामारी के चलते नहीं हो सा था। ऐसे में इस साल इस सम्मेलन में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर बातचीत होगी। रूसी के दूतावास की ओर से कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर, 2021 को भारत का दौरा करेंगे। वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बातचीत में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।

Back to top button