2014 के बाद हुए देश में युगांतकारी परिवर्तन को बताएगी भाजपा

भोपाल
प्रदेश भाजपा सभी 57 संगठनात्मक जिलों में 6 दिसम्बर तक जिला प्रशिक्षण वर्ग और जिला कार्यसमिति की बैठकें कर रहा है। इस प्रशिक्षण वर्ग में दूसरे जिलों से उद्बोधन देने के लिए पहुंचे जिला प्रभारी और नेता कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि देश में वर्ष 2014 के बाद युगांतकारी परिवर्तन हुए हैं। इन युगांतकारी परिवर्तनों की तथ्यों के साथ जानकारी देकर उसे जनता तक पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है।

भाजपा जिला कार्यसमिति और प्रशिक्षण वर्ग के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं और यह 6 दिसम्बर तक चलने वाले हैं। इसके लिए पार्टी ने प्रशिक्षण देने जाने वालों को बाकायदा ट्रेनिंग देने का काम किया है। कुल मिलाकर 15 विषय पर वक्तव्य देने के लिए वक्ता तय किए गए हैं। इसमें जो मुख्य विषय तय हैं, उसमें भाजपा का इतिहास और विकास, हमारा विचार परिवार, संगठन संरचना में भूमिका, व्यक्तित्व विकास, 2014 के बाद युगांतकारी परिवर्तन, 6 सालों में अन्त्योदय पहल, भारत का बदलता सुरक्षा सामर्थ्य, आत्मनिर्भर भारत, मीडिया से व्यवहार व उसका उपयोग, सोशल मीडिया का उपयोग, बदली परिस्थिति में बीजेपी का दायित्व, भारत की मुख्य विचारधारा ही हमारी विचारधारा, प्रदेश बीजेपी सरकार की योजनाएं और उसकी उपलब्धियां हैं। इन सभी अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश संगठन ने निर्देश दिए हैं कि तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में ढाई दिन तक प्रशिक्षण और आधे दिन जिला कार्यसमिति की बैठक किया जाना है। इसके बाद जिलों में जिला अध्यक्षों ने बैठकों का आयोजन शुरू कर दिया है।

Back to top button