कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्राेल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली
कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार 34वें दिन भी राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और आज बुधवार यानी 8 दिसंबर को रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद भारत के दो शहरों के बीच पेट्रोल के दाम में 29.15 रुपये और डीजल के रेट में 18.13 रुपये का अंतर है।

कच्चे तेल में फिर लगी आग
पिछले सप्ताह इस बाजार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण सप्ताह के अंतिम दिन भी कच्चे तेल का दाम 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही रहा, लेकिन इस सप्ताह दो दिन में ही यह 75 डॉलर के पार चला गया। बीते सप्ताह 3.089 मिलियन बैरल कच्चे तेल का ड्रॉ हुआ। इससे दो दिन में ही ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी से भी ज्यादा महंगा हो गया। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 2.56 डॉलर चढ़ कर 72.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड की कीमत में भी 3.2 फीसद की बढ़ोतरी हुई।  यह 75.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

Back to top button