सशक्त सेना झण्डा दिवस पर लगाये ध्वज और किया धन संग्रह

भोपाल

सशक्त सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा सैन्य कार्मिक एवं उपस्थित नागरिकों को प्रतीत ध्वज लगाकर झण्डा निधि में दान राशि प्राप्त की गई।

ले.जनरल मिलन नायडू (सै.नि.) ने वीरमाता श्रीमती निर्मला शर्मा द्वारा निर्मित सैरेमिक वस्तुओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि झण्डा दिवस सैनिकों के स्मरण और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। झण्डा निधि में प्राप्त राशि का उपयोग शहीद, सेवानिवृत्त सैन्य कार्मिकों एवं उनके परिजनों के पुनर्वास और कल्याण कार्यक्रमों में किया जाता है। संचालक, सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अरूण सहगल ने आव्हान किया कि झण्डा निधि में मुक्त-हस्त से दान दें, जिससे हमारी सेनाओं को लगे कि सारा देश उनके साथ है। सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल कर्नल यशंवत कुमार सिंह ने बताया कि सशक्त सेना झण्डा निधि में प्राप्त लक्ष्य 29 लाख 19 हजार रूपये के विरूद्ध 30 लाख 47 हजार 195 रूपये इस निधि में संग्रह किये गये हैं।

शहीद केप्टन देवाशीष शर्मा की वीरमाता श्रीमती निर्मला शर्मा ने सैनिक विश्राम गृह में स्व-निर्मित सैरेमिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई है। इन वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त राशि वह झण्डा निधि में दान करती हैं। इनके इकलौते पुत्र केप्टन देवाशीष शर्मा 10 दिसम्बर 1994 को जम्मू- कश्मीर में शहीद हुए थे।

 कार्यक्रम में ब्रिगेडियर आर.विनायक, कर्नल एस. कुमार, ले. कर्नल एस.सी. दीक्षित, केप्टन रामनिवास सिंह तोमर, सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य-कार्मिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Back to top button