कैप्सूल वाहन व बाइक में भिड़ंत, तीन की मौत

जांजगीर-चांपा
ग्राम राहौद के पास कैप्सूल वाहन के चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मारकर कुल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भागने की फिराक में उसने सायकिल सवार युवक को ठोकर मार दी तथा स्कॉर्पियों को अपनी चपेट में ले लिया और अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पकरिया में कैप्सूल वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद लोगों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। फिलहाल शिवरीनारायण ने कैप्सूल वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक ओमेश्वर भैना ( 25) पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम जैतपुर व महिला गिर्दी भैना (45) व बालक रामेश्वर भैना (12 ) रिंगनी के रहने वाले है। ओमेश्वर महिला व बच्चे को लेकर पामगढ़ की ओर होते हुए ग्राम रिंगनी छोड?े आ रहा था तभी राहौद के पास शिवरीनारायण की ओर से रहे कैप्सूल वाहन ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी जिससे तीनों बाइक से नीचे गिर गए और कैप्सूल वाहन ने तीनों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। तेज से भागने के प्रयास में उसने आगे चलकर एक साइकिल सवार और एक स्कार्पियो को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे सायकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया वहीं स्कॉर्पियों में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है। इससे गुस्साएं ग्रामीणजनों ने शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना के बाद कैप्सूल वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो जिसे शिवरीनारायण पुलिस ने करीब 20 किमी दूर अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पकरिया से जप्त कर लिया, वहीं फरार चालक की तलाश में जुट गई है।

Back to top button