5 दिन में निवेशकों के 20 लाख करोड़ डूबे

मुंबई

घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में पिछले पांच सत्र में भारी गिरावट के कारण BSE पर लिस्टेड कंपनी के मार्केट कैप में करीब 20 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. BSE के डेटा के अनुसार पिछले सोमवार (17 जनवरी, 2022) को BSE पर लिस्टेड कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये पर रहा था. शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण सोमवार (24 जनवरी, 2022) को इन कंपनियों का मार्केट कैप 19.5 लाख करोड़ रुपये कम होकर 2,60,52,149.66 करोड़ रुपये पर रह गया था.

शेयर बाजार में आई इतनी गिरावट
BSE Sensex 1,545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी लुढ़ककर 57,491.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty 468.05 अंक यानी 2.66 फीसद टूटकर 17,149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 17 जनवरी, 2022 को 61,308.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह देखा जाए तो Sensex में पिछले पांच सत्र में 3,817.40 अंक की गिरावट आ चुकी है.

हर सेक्टर में बिकवाली
Stock Market में बिकवाली का दबाव चौतरफा दिखा. बीएसई के सारे सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए. बाजार के ट्रेंड को हाल के दिनों में मात देने में सफल रियल्टी सेक्टर में भी आज 5.94 फीसदी की टूट देखने को मिली. इतना ही नहीं मेटल्स में 5.03 फीसदी की गिरावट रही. बेसिक मटीरियल्स और Consumer Durables भी 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए. इसके अलावा आईटी, टेक, टेलीकॉम, बैंक सहित सारे सेक्टर नुकसान में रहे.

इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट
Sensex की सभी 30 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुईं. Sensex पर Tata Steel का शेयर सबसे अधिक 5.98 फीसदी तक लुढ़क गया. वहीं, Bajaj Finance, Tech Mahindra और Wipro में भी 5-5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को 4 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. Tata Group की कंपनी टीसीएस (TCS) के शेयर 1.65 फीसदी के नुकसान में रहे.

Back to top button