अफ्रीकी क्रिकेटर ने बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखने पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र

नई दिल्ली
भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई विदेश हस्तियों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने भारत के साथ जुड़ाव के लिए इन बड़ी हस्तियों का शुक्रिया अदा किया है और भविष्य में भी ऐसे ही मधुर संबंधों की उम्मीद जताई है। दिग्गज क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स भी उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें पीएम मोदी ने पत्र लिखा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने गणतंत्र दिवस पर इस बधाई के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

रोड्स ने ट्विटर पर लिखा, "धन्यवाद नरेन्द्र मोदी जी इन शब्दों के लिए। मैं वास्तव में भारत की प्रत्येक यात्रा पर एक व्यक्ति के रूप में बेहतर हुआ हूं। मेरा पूरा परिवार गणतंत्र दिवस पूरे भारत के साथ मनाता है, इसके महत्व का सम्मान करता है। एक संविधान जो भारतीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करता है #जयहिंद।"

पीएम मोदी ने जोंटी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था, "प्रिय मिस्टर जोंटी रोड्स, भारत से नमस्ते, हर साल 26 जनवरी को हम अपना गणतंत्र दिवस मनाते हैं। यह वह दिन है जब भारत का संविधान अस्तित्व में आया था। हमारी सम्मानित संविधान सभा ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद संविधान बनाया था। मैं आपको गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहता हूं। इस साल की 26 जनवरी और भी खास है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारत को औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मैंने आपको और भारत के कुछ अन्य दोस्तों को पत्र लिखने का फैसला किया। भारत के प्रति आपके स्नेह के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ आशा है कि आप हमारे देश के साथ-साथ हमारे लोगों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

"वर्षों से, आपने भारत और इसकी संस्कृति के साथ गहरा संबंध विकसित किया है। 'यह विशेष बंधन वास्तव में सामने तब आया, जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान राष्ट्र के नाम पर रखा। आप वास्तव में हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत संबंधों के एक विशेष राजदूत हैं। भारत में ऐतिहासिक रूप से सामाजिक और आर्थिक बदलाव हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि ये जीवन को सशक्त बनाएंगे और वैश्विक हित में योगदान देंगे। एक बार फिर मैं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं और आने वाले समय में आपके साथ मिलने की आशा करता हूं। आपका। (नरेंद्र मोदी ),"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया "आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!"

गणतंत्र दिवस परेड 2022 भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन हुआ। वहां 'आजादी का अमृत महोत्सव' तहत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उत्सव को चिह्नित करने के लिए कई अनूठी पहल की जा रही हैं। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में कुल 21 झांकियां थी। जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 12 और नौ मंत्रालयों की झांकियां शामिल थी। गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे से हुई।

Back to top button