ताला बंद कर गायब आउटसोर्स कंपनी

भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल डिवीजन में कार्यरत 15 सौ से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों ने कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और वेतन दिलाने के लिए आवेदन दिया है। वहीं कंपनी दफ्तर में ताला बंद कर भाग गई है। वेतन न मिलने से परेशान ये आउटसोर्स बिजली कर्मचारी कभी आउटसोर्स कम्पनी तो कभी बिजली अफसरों के दफ्तर में चक्कर काटने को मजबूर हैं। बिजली कंपनी से आउटसोर्स का ठेका लेने वाली कंपनी ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन ने कई माह से कर्मचारियों का पीएफ, बोनस, ईएसआईसी जमा नहीं किया है। इसके साथ ही बिजली कंपनी द्वारा दिसंबर माह का वेतन आउटसोर्स कर्मचारियों को अब तक नहीं दिया गया है जबकि जनवरी का महीना भी बीतने वाला है। पिछले 15 दिन से वेतन की गुहार लगा रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को मध्य क्षेत्र कंपनी के अफसर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

Back to top button