उदयपुर: कोरोना से दो मौत, तीन दिन में आठ लोगों की गई जान

उदयपुर
कोरोना की तीसरी लहर के बीच उदयपुर जिले में मंगलवार को 495 नए केस सामने आए। जबकि दो संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह तीन दिन में उदयपुर में आठ संक्रमितों की मौत हो चुकी है। एक दिन की राहत के बाद मंगलवार के उदयपुर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट फिर से बढ़ गई। सोमवार के उदयपुर जिले में संक्रमित पॉजिटिविटी रेट 16 से कम रही, जबकि मंगलवार को यह बढ़कर 19 प्रतिशत से अधिक हो गई। उदयपुर में एक्टिव रोगियों की संख्या लगातार घट रही है। लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं। लेकिन डेथ रेट भी बढ़ी है कोरोना संक्रमण से इस साल मृतकों की संख्या 16 हो गई। जिनमें मंगलवार को मृत दो संक्रमित भी शामिल हैं। इनमें 68 वर्षीय एक वृद्ध तथ 45 वर्ष की महिला शमिल है। दोनों यहां गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में भर्ती थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि दोनों ही रोगी कोरोना के साथ अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित थे।

डॉ. खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 495 नए मामले सामने आए। मंगलवार को विभाग ने 2583 सैम्पल लिए, जिनकी रिपोर्ट शाम को मिली थी। मंगलवार को मिले कुल संक्रमित रोगियों में 226 शहरी तथा 269 रोगी ग्रामीण थे। जिनमें से 38 कोरोना वारियर्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर में एक्टिव रोगियों की संख्या लगातार घट रही है। लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं। लेकिन डेथ रेट भी बढ़ी है। पिछले एक महीने के दौरान सोलह लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें आठ लोगों की मौत पिछले तीन दिन में हुई है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित 3079 एक्टिव रोगी हैं। इनमें से कुछ कोरोना के नए वैरिएंट के संदिग्ध रोगी हैं, जिनकी जांच का इंतजार है। कुल रोगियों में से 2977 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 102 रोगी अस्पताल में भती हैं।

 

Back to top button