अमृत 2.0 योजना से इंदौर में 2040 तक शत प्रतिशत आबादी तक नर्मदा का पानी 

 इंदौर
इंदौर शहर की 80 फीसद आबादी तक ही फिलहाल नर्मदा का पानी पहुंच पा रहा है। नगर निगम ने योजना बनाई है कि वर्ष 2040 तक शत प्रतिशत आबादी तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जा सके। इसके लिए निगम नर्मदा का चौथा चरण लाने की तैयारी कर रहा है। इस बार के बजट में इसके लिए विशेष प्रविधान किया जा रहा है। अमृत 2.0 योजना के तहत चौथे चरण पर 1550 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत जलूद में नए इंटकवेल, ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे और वहां से इंदौर तक 75 किलोमीटर हिस्से में नर्मदा की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

आगामी तीन साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा और इससे इंदौर में 360 एमएलडी पानी मिलेगा। अभी शहर में नर्मदा प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण से 425 एमएलडी पानी आ रहा है। नगर निगम सीमा में शामिल हुए 29 गांवों की कालोनियों व रहवासी क्षेत्रों तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। 

7400 करोड़ रुपये का होगा निगम का बजट

पिछले वर्ष नगर निगम ने 5200 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बार नर्मदा के चौथे चरण के लिए बजट में 1550 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। ऐसे में इस बार नगर निगम का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश होगा जो 7400 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।

Back to top button