लुधियाना के जतिंद्रा ग्रीन फील्ड स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जगराओं
जतिंद्रा ग्रीन फील्ड स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। जिसके अंतगर्त दो शाखाओं किंडर गार्डन तथा कनिष्ठ वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। किंडर गार्डन के बच्चों ने जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विशेष उत्साह देखने को मिला। नन्हें मुन्ने बच्चे कृष्ण व राधा बने बाल रूप ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल में फैंसी ड्रेस तथा दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल में बच्चों ने दही-हांडी तोड़ी और स्कूल को विभिन्न तरह की मटकियों औश्र फूलों से सजाया गया। एक दूसरे को माखन-मिश्री भी खिलाई।

पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए बांसुरी तैयार की और तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों ने ताज बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें बच्चों ने राधा और कृष्ण के लिए सुंदर-सुंदर मोर पंख के मुकुट ताज बनाएं। पांचवीं कक्षा के बच्चों ने श्री कृष्ण जी के लिए सुंदर झूला भी बनाया जिसमें श्री कृष्ण जी की मूर्ति को विराजमान किया। स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने छात्रों श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। स्कूल के प्रधान डा. हरविंदर सिंह धालीवाल और प्रबंध संचालक डा.मनप्रीत कौर धालीवाल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए और श्री कृष्ण की लीलाओं से अवगत करवाया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Back to top button