पत्रकार को शिष्टाचार सीखने की दी नसीहत सीएम खट्टर ने, एमपी में मंत्री ने भी कसा तंज

चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां एक ओर लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी है वहीं पार्टी के कई शीर्ष नेता मीडिया का ही मजाक उड़ाने में जुटे हुए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शनिवार को एक मीडियाकर्मी द्वारा प्रदेश सरकार को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए और उन्होंने मीडियाकर्मी से कह दिया, 'मुझे मीडिया की नहीं सुननी है, बोलने की तमीज ठीक करो।' यही नहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री के इतर मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और शिवराज सरकार में मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने भी मीडिया का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'ये छोटेमोटे नेताओं को डराते हैं, हम तुम्हारे खिलाफ छाप देंगे, नहीं तो लाओ…।' बता दें कि बालकृष्ण पाटीदार खरगोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर मीडियाकर्मी द्वारा पूछे गए एक सवाल पर खीझ उठे, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के लिए क्या-क्या कहा, यह आप भी जानिए…. 

  • मनोहरलाल खट्टर: मीडिया ऐसे नहीं बोलता, मीडिया प्रश्न पूछता है आरोप नहीं लगाता है प्रश्न पूछो न, सुनो आप प्रश्न पूछों न। बाकी मुझे ज्यादा पता है मित्र… 
  • मीडियाकर्मी: पता होता तो ऐक्शन भी होता… 
  • मनोहरलाल खट्टर: हो रहा है कल भी दो लोग सस्पेंड किए हैं, शिष्टाचार सीखो मीडिया के, मुझे आपकी नहीं सुननी है, मुझे जनता की सुननी है… 
  • मीडियाकर्मी: मीडिया की नहीं सुननी है… 
  • मनोहरलाल खट्टर: नहीं मीडिया की नहीं सुननी है, मीडिया सिर्फ पूछ सकता है, मीडिया माध्यम है, जनता की बात बताओगे तो ठीक है, बोलने की तमीज ठीक करो आपकी… 

शिवराज सरकार के मंत्री का मीडियाकर्मियों पर वार 
हरियाणा ही नहीं मध्य प्रदेश में भी बीजेपी सरकार के मंत्री मीडिया की फजीहत करते हुए नजर आए। बालकृष्ण पाटीदार ने बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'पांच रुपये खर्च कर रहे हैं और दो शब्द भी सच नहीं लिखे हैं तो उस झूठे पेपर को खरीदने से क्या मतलब है…पढ़ना चाहिए क्या। ये छोटे-मोटे नेताओं को डराते हैं, हम तुम्हारे खिलाफ छाप देंगे, नहीं तो लाओ…। इनका पेट ही नहीं भरता लेकिन अपन उसमें के नेता नहीं।' 

'मेरे पास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नहीं माउथ मीडिया है'
खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कहा, 'मैं तो कहता हूं मेरे पास मेरा माउथ मीडिया, मेरा पास न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न प्रिंट मीडिया, मेरे पास माउथ मीडिया इतना मजबूत है कि तुम्हारे। तुमको पेपर की जरूरत पड़ेगी क्या, अरे जो तुम देख रहे वह सही है या जो ये पेपर में छाप रहे हैं…..।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button