Xiaomi Redmi 6A नए अवतार में लॉन्च, जानें खूबियां

Xiaomi ने पिछले महीने ही चीन में अपने रेडमी 6 और रेडमी 6ए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। लॉन्च के समय Xiaomi Redmi 6A को 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पेश किया गया था। अब चीनी कंपनी ने रेडमी 6ए का एक नया वेरियंट लॉन्च किया है जो 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। नए वेरियंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,250 रुपये) है।

शाओमी रेडमी 6ए का नया वेरियंट 10 जुलाई से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अभी यह फोन चीन में ई-रिटेलर JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि पिछले वेरियंट की तुलना में नया वेरियंट 100 चीनी युआन (करीब 1,040 रुपये) महंगा है। रेडमी 6ए का 2 जीबी रैम वेरियंट 699 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) में आता है। अभी यह सिर्फ गोल्ड कलर में मिलता है।

स्टोरेज के अलावा, नए वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशंस ओरिजिनल रेडमी 6ए वाले ही हैं। फोन में 5.45 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 720 x 1440 पिक्सल है और इसा आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रेडमी 6ए में मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि रेडमी 5 सीरीज़ को भारत में काफी लोकप्रियता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button