Honor Note 10 देखा गया ऑनलाइन, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक

Huawei के सब-ब्रैंड Honor ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Honor Note 10 का टीजर पोस्टर पहले ही जारी कर दिया था। अब इस स्मार्टफोन को Geekbench की वेबसाइट पर Huawei RVL-AL09 मॉडल नंबर से देखा गया है। इसके अलावा वेबसाइट ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां साझा की हैं।

 
वेबसाइट के मुताबिक, Honor Note 10 में 1.84 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में 6 GB की रैम होगी। इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1901 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6818 का स्कोर किया है। डिवाइस का यह स्कोर कंपनी के अन्य कीरिन 970 स्मार्टफोन्स की ही तरह है। जानकारी के मुताबिक, Honor Note 10 ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 8.1 ओरियो पर चलता है।

इससे पहले भी ऑनर 10 की तस्वीरें चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर लीक हुई थीं। तस्वीरों के मुताबिक, ऑनर 10 में एक 6.9 इंच QHD+ डिस्प्ले होगी जो 2K रेज़ॉलूशन से लैस है। डिवाइस में किरिन 970 प्रोसेसर होगा जो बेहतर ग्राफिक्स के लिए वावे की जीपीयू टर्बो टेक्नॉलजी सपॉर्ट करेगा।

स्मार्टफोन में 6 GB रैम व 128 GB की इनबिल्ट स्टोरेज होगा। बात करें कैमरे की तो ऑनर नोट 10 में एआई सपॉर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा दिया जाएा। इसके अलावा ऑनर 10 में फेस अनलॉक और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। डिवाइस में 6000 mAh की बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button