सड़क निर्माण के दौरान मजदूरों को जमीन से मिले सोने के सिक्के

कोंडागांव
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के विकासखण्ड केशकाल के अन्तर्गत ग्राम कोरकोटी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. बीते 10 जुलाई को सड़क निर्माण के दौरान मजदूरों को सोने के सिक्के मिले. ग्राम कोरकोटी से बेड़मा पंहुच मार्ग मे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. मजदूरों ने इस सबंध मे ग्राम सरपंच नेहरूलाल बघेल को जानकारी दी. गांव की ही एक महिला श्रमिक गैंती से गढ्ढे़ की खुदाई कर रही थी.

खुदाई के दौरान किसी चीज से टकराने की आवाज सुनकर उसने मिट्टी हटाया तो उसे छोटे मिट्टी का एक घड़ा दिखाई दिया. अन्य मजदूरो द्वारा इस घटना की जानकारी ग्राम सरपंच सहित अन्य ग्रामवासियों को दी गई. घटना स्थल पर पंहुचने पर उन्हें घड़े मे 35 नग छोटे एंव 22 नग बड़े सोने के सिक्के मिले. इसके साथ ही एक चांदी का सिक्का और एक सोने की बाली भी उक्त स्थल से प्राप्त हुई.

पुरातात्विक पतासाजी से यह माना जा रहा है कि उक्त सभी सिक्कों की समयावधि 12वीं से 13वीं शताब्दी के मध्य की है. साथ ही सभी सिक्कों में उस दौरान प्रचलित लिपि का अंकन भी किया गया है. बता दें कि इस कालखण्ड मे तत्कालीन विदर्भ (आधुनिक महाराष्ट्र) क्षेत्र के देवगिरी मे यादव वंश के सामा्रज्य का विस्तार था, जिसकी सीमायें दण्डाकारण्य क्षेत्र से मिलती थी. कोंडागांव कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने बताया कि उक्त पुरातात्विक महत्व के सभी सिक्कों की प्राप्ति की जानकारी शासन को दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button