बारिश के चलते रातडी नदी का बढ़ा जलस्तर,टापू बना सिरसोद गांव

श्योपुर
श्योपुर में तेज बारिश की वजह से हर साल की तरह इस साल भी रातडी नदी का जल स्तर बढ़ गया है.इस वजह से नदी के उस पार बसे सिरसोद गांव के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है. गांव के बच्चे और महिलाओं को तो और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए उनको कंधो पर बिठाकर नदी को पार करवा रहे हैं जबकि महिलाएं एक दूसरे का हाथ थामकर नदी पार करती हुई दिखाई दे रही हैं ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. क्योंकि इसी नदी में पिछले सालों में चार लोगों की मौत नदी पार करते समय बहने की वजह से हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ग्रामीणों की मानें तो वह ही नहीं बल्कि उनके पूर्वज भी इसी परेशानी से जूझते चले आ रहे हैं लेकिन इस समस्या को दूर करने की दिशा में ना तो किसी अधिकारी ने पहल की और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध ली है.आज भी वह इस समस्या से जूझने और जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. वही स्कूल पढ़ने के लिए सिरसोद से बड़ौदा जाने वाली छात्रा का कहना है कि उसे रोजाना उसके पिता कंधे पर बिठाकर नदी पार करवाते हैं.सबसे बड़ी परेशानी मरीजों और गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ती है जिनकी जिंदगी नदी में पानी बढ़ने पर भगवान भरोसे होती है. इसी बजह से ढाई सौ घर की आ‌बादी वाले इस गांव की 8 गर्भवती महिलाओं को तो डिलीवरी टाइम से एक से डेढ़ माह पहले ही नदी का जल स्तर बढ़ने के डर से बड़ौदा और श्योपुर में किराये का मकान लेकर शिफ्ट किया जा चुका है लेकिन जो गरीब है ‌उनका क्या होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button