नगर निगम कार्यालय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया घेराव

सतना
सतना निगम कार्यालय का आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घेराव किया.शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था, बेजा संपत्ति कर वसूली और सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और निगम कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरीकेट्स भी तोड़ दिए और जमकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई.पुलिस ने वाटर कैनन से पानी छोड़ कर भीड़ को तितर बितर किया.कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दीं.

दरअसल शहर में सीवर लाइन के काम की वजह से सड़कें खोद दी गई हैं.वहीं नाली-नालों की सफाई नहीं हुई. हर गली मोहल्ले में पानी का भराव हो रहा है और लोगों को घर से निकलना दूभर है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन कुछ नही कर रहा केवल अनाप-शनाप कर बढ़ाने के. कांग्रेसियों को गुस्सा था कि जिस तरह से जल-भराव है और उसमें गंदगी तैर रही है, उससे शहर में कभी भी कोई महामारी फैल सकती है.उन्होंने तंज किया कि निगम प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button