नगरीय प्रशासन संभालते ही PS मंडलोई ने शहरों की सड़कों का सुधार, मरम्मत और नवीनीकरण के दिए निर्देश

भोपाल

नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने नए विभाग की जिम्मेदारी लेने के बाद शनिवार को विभागीय अफसरों के साथ विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अगले दो-तीन महीने में शहरों की सड़कों का सुधार, मरम्मत और नवीनीकरण किया जाए। साथ ही भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन के लंबित मास्टर प्लान को जल्द से जल्द तैयार कर लागू करने के लिए विभागीय अफसरों को जुटने के निर्देश उन्होंने दिए है।

नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने शनिवार को दोपहर में विभागीय अधिकारियों से परिचय करने और विभाग के कामकाज की प्रारंभिक समीक्षा के लिए बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने खास तौर पर सीवेज लाईन और जलप्रदाय के लिए बिछाई जाने वाली लाइनों के लिए होने वाली खुदाई के बाद उच्च गुणवत्ता का रीस्टोरेशन कराने और इसमें निर्माण एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा है कि जिन ठेकेदारों को निर्माण और अधोसंरचना के काम दिए गए है उनसे अनुबंध के अनुसार काम कराए जाए इसकी सघन मानीटरिंग की जाए।  अगले दो तीन माहह में शहर की सड़कों को सुधारा जाए। इस बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन भरत यादव सहित विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button