मंत्री के करीबी BJP नेताओं पर CMO से मारपीट का आरोप

रायसेन
चुनाव से पहले विरोध पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है| मामला है मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेंद्र पटवा के विधानसभा क्षेत्र के औबेदुल्लागंज का, जहां भाजपा नेताओं पर नगर पंचायत सीएमओ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है| सीएमओ सतीश मालवीय के चेंबर में घुसकर पार्षद दीपू परमार और भाजपा कार्यकर्ता नरेश सेठी ने मारपीट कर दी। मामले में  दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिए हैं| वहीं भाजपा नेता द्वारा मारपीट करने के विरोध में बुधवार को नपा के सभी कर्मचारी सीएमओ संग धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों ने दोनों भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है।

दरअसल, मंगलवार को औबेदुल्लागंज के वार्ड 2 के पार्षद दीपू परमार और भाजपा कार्यकर्ता नरेश सेठी दोपहर को सीएमओ सतीश मालवीय के चेंबर में पहुंचे। यहां उनके बीच वार्ड में काम नहीं करवाने को लेकर बहस हुई ओर विवाद इतना बढ़ा कि पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता ने सीएमओ के साथ मारपीट कर दी। शोर शराबे पर कर्मचारी वहां पर पहुंचे और बीच बचाव किया।  सीएमओ का कहना है कि मेरे साथ जाति सूतक शब्दों के साथ गाली-गलौज की गई मुझे दलित कहकर मेरा अपमान किया गया| इसको लेकर सीएमओ ने भाजपा नेताओं के खिलाफ थाने में शिकायत की है| लेकिन राजनीतिक रसूक के चलते पुलिस भी अब तक इस मामले में न ही कोई कार्रवाई को अंजाम दे पाई है ओर न ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई है|  बताया जा रहा है मंडल अध्यक्ष दीपू परमार व नरेश सेठी क्षेत्रीय विधायक व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा के करीबी हैं, जिसके चलते दवाब बनाया जा रहा है।

इस घटना को लेकर ओबेदुल्लागंज सीएमओ सतीश मालवीय का कहना कि पूरे मामले की शिकायत रायसेन कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा से की है। कलेक्टर ने सीएमओ को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले मैं दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|  उधर रायसेन एसपी जगत सिंह राजपूत का भी कहना है कि घटना की जांच की जा रही है मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button