राजधानी में पहली बार नहर का पानी पाइपलाइन से पहुंचेगा खेतों तक

भोपाल
 राजधानी में पहली बार कोलार क्षेत्र में नहर का पानी पाइपलाइन के माध्यम से निकालकर खेतों में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जल संसाधन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। पाइपलाइन के लिए विभाग ने बीते दिनों 7 करोड़ 04 लाख रुपए के टेंडर भी निकाले हैं।

जल संसाधन विभाग का मानना है कि पाइपलाइन से नहर का पानी छोड़ने से कई फायदे होंगे। साथ ही नहरों के आसपास की जगह भी उपयोग हो सकेगी। कोलार के गेहूंखेड़ा, प्रियंका नगर, चीचली गांव, हिनोतिया आलम से इस काम को शुरू किया जा रहा है।

Back to top button