गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में जेफ बेजोस को पछाड़कर फिर तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली
 अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani)  दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर खिसक गए थे। ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) उनसे आगे निकल गए थे। लेकिन एक दिन में ही अडानी ने बाजी पलट दी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को वह एक बार फिर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पहुंच गए थे। गुरुवार को अडानी की नेटवर्थ में 69.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इससे वह 119 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। दूसरी ओर बेजोस की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर रह गई और वह एक बार फिर से चौथे नंबर पर पहुंच गए।

 

पिछले साल अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली थी। टॉप टेन रईसों में कमाई करने वाले एकमात्र रईस थे। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे और यह मुकाम हासिल करने वाले एशिया के पहले शख्स थे। हालांकि इस साल की बात करें तो अडानी की नेटवर्थ में 1.75 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि बेजोस की नेटवर्थ 11.5 अरब डॉलर बढ़ी है। भारत और एशिया के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में गुरुवार को 1.88 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 85.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में
इस बीच फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर है। इस साल इसमें 21.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ अब 132 अरब डॉलर रह गई है। नवंबर 2021 में उनकी नेटवर्थ 340 अरब डॉलर पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद इसमें 200 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई है। इस लिस्ट में वॉरेन बफे पांचवें, बिल गेट्स छठे, लैरी एलिसन सातवें, स्टीव बामर नौवें और लैरी पेज दसवें नंबर पर हैं।

Back to top button