नाइट सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ बाघिन का शावक, रोमांचित हुए पर्यटक

 बांधवगढ़ 
 
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में इन दिनों नाइट सफारी का चलन बढ़ रहा है। नाइट सफारी देखने के लिए पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रात के अंधेरे में टाइगर को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं। गुरुवार की रात भी कुछ ऐसा ही हुआ। पर्यटक जब नाइट सफारी में प्राकृतिक सौन्दर्य एवं वन्य जीवन को निहारने के लिए धमोखर बफर जोन में घूम रहे थे तो बफर बाघिन के नाम से प्रसिद्ध बाघिन के शावक को पर्यटकों ने देख लिया. शावक को देखकर पर्यटक उत्साहित हो गए और वीडियो बना लिया। पर्यटकों द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
नाइट सफारी के लिए पहुंचे पर्यटक
टाइगर रिजर्व के बफर जोन में सफारी का लुत्फ उठाकर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं। इन दिनों नाइट सफारी में लगातार बाघ और शावक देखे जा रहे हैं। जिसके बाद नाइट सफारी भी पर्यटकों की पसंद बनती जा रही है। जब रात के अंधेरे में जंगल और बाघ नजर आता है। तो पर्यटक उत्साहित हो जाते है।

Back to top button