कांग्रेस का पोस्टर ‘वॉर’, नफरत नहीं, जीतेगा ‘प्यार’

मुंबई 
कांग्रेस ने देश भर में अपने चुनाव प्रचार की नई टैगलाइन निर्धारित कर दी है। शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद यह बात कही थी। सदन में बोली गई राहुल की इस बात को चुनाव से पहले टैग लाइन बनाकर कांग्रेस सड़क तक ले जा रही है। 
 
माना जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद में जो कुछ किया, वह उनके चुनावी रणनीति का एक हिस्सा था। पूरे देश में इन दिनों जिस तरह एक नफरत की राजनीति चल रही है, लोगों को राह चलते पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है। उसके खिलाफ कांग्रेस ने एक मजबूत संकेत देने की कोशिश की है। 

राहुल गांधी की टैगलाइन को मुंबई कांग्रेस ने सड़क तक ले जाने के लिए विशेष ऑनलाइन और ऑफलाइन पोस्टर तैयार किया है। फिलहाल यह पोस्टर ऑनलाइन है और सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल कराया जा रहा है, जिसमें राहुल और मोदी की गले मिलने वाली तस्वीर के साथ बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button