WPL 2023 Auction Live Streaming: विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी आज, जानें कब

नई दिल्ली

दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई आईपीएल के तर्ज पर विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहा है। इस लीग की शुरुआत चार मार्च से होगी, वहीं फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की नीलामी आज यानि 13 फरवरी को मुंबई में होनी है। WPL के लिए कुल 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 409 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगे, सभी टीम को कम से कम 15 खिलाड़ी खरीदने होंगे, वहीं अधिकतम टीमें 18 प्लेयर्स खरीद सकती हैं। हर टीम के पास कुल 6 विदेशी स्लॉट होंगे, इसका मतलब यह है कि टूर्नामेंट में कुल 30 विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। आईए विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

WPL Auction 2023 कब और कहां होगा?

विमेंस प्रीमियर लीग नीलामी 2023 सोमवार, 13 फरवरी 2023 को मुंबई में होगी।

WPL नीलामी 2023 कब शुरू होगी?

WPL नीलामी 2023 भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी।

WPL नीलामी 2023 का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18  1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर नीलामी को लाइव देख सकते हैं।

WPL Auction 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
डब्ल्यूपीएल नीलामी 2023 ऑनलाइन लाइव देखने के लिए आप Jio Cinema ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं, वहीं ऑक्शन से जुड़ी हर एक अहम जानकारी के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर विजिट कर सकते हैं। बता दें, इस नीलामी में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स जैसी 5 टीमें हिस्सा लेंगी।  409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। पहले सीजन के लिए प्रत्येक टीम के लिए 12 करोड़ रूपये का 'सैलरी पर्स' (सीमित राशि) होगा।

बेस प्राइस (आधार मूल्य) पांच 'ब्रैकेट्स' में होगा, जिसमें सबसे कम 10 लाख रूपये और सबसे अधिक 50 लाख रूपये की राशि होगी। अन्य ब्रैकेट 20, 30 और 40 लाख रूपये होंगे। उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की सदस्यों की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग होगी।

Back to top button