पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने छू लिया विराट कोहली का मन, टीम इंडिया के लिए कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने महिला टी20 विश्व कप 2023 में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। भारत का पहले मैच में पाकिस्तान से सामना हुआ और उसने 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान ने 150 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हाई प्रेशर मुकाबले में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 53) ने अर्धशतक ठोका। वहीं, ओपनर शेफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने नाबाद 31 रन की अहम पारी खेली।

भारत की जीत के बाद फैंस से लेकर एक्सपर्ट और क्रिकेटर्स तक बधाई दे रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जीत पर रिएक्ट किया है और उन्होंने हरमनप्रीत ब्रिगेड की तारीफ करते हुए बड़ी बात कह डाली है। कोहली ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, ''हमारी टीम ने एक हाई प्रेशर और मुश्किल चेज वाले मुकाबले मैं क्या शानदार जीत दर्ज की है। महिला टीम प्रत्येक टूर्नामेंट के साथ कामयाब की बड़ी छलांग लगा रही है। यह लड़कियों की एक पूरी पीढ़ी को स्पोर्ट्स को अपनाने और महिला क्रिकेट को नई उंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करने वाला है। आप सभी को और शक्ति मिले। गॉड ब्लेस।''

'पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है'

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने जेमिमा और ऋचा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं। जिसको भी मौक़ा मिल रहा है, वह बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है।'' उन्होंने आगे कहा, ''प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है, प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो, लेकिन निश्चित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ मैच बड़ा होता है। (अगले मैच से पहले) हम नेट्स पर कुछ समय बिताना पसंद करेंगे। हम कुछ चीजों पर काम करना चाहते हैं।''

 

Back to top button