स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत माँगों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे : राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह

विकास यात्रा में किया जन-संवाद

भोपाल

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि विकास यात्रा में नागरिकों द्वारा की गई माँगों को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ग्वालियर जिले में विकास यात्रा में जन-संवाद कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि वह क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार सभी क्षेत्र और सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने विकास यात्रा में ग्वालियर के वार्ड-64 के छावनी क्षेत्र में एक करोड़ 19 लाख, द्वारकापुरी में 49 लाख, टहलरी में 12 लाख 50 हजार, शंकरपुर में 67 लाख 84 हजार और वार्ड-65 गिरवाई में 4 करोड़ 29 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विकास यात्रा में योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये। स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

Back to top button