नासा लॉन्च करेगा अंतरिक्ष स्टेशन में नया विज्ञान मिशन

लॉस एंजिल्स
 अमेरिकी अंतरिक्ष केंद्र नासा ने दिल की बीमारियों, अंतरिक्ष में जीवन और अन्य चीजों का अध्ययन करने के लिए मार्च में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में एक नया विज्ञान मिशन शुरू करने की योजना बनाई है। एजेंसी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यह नासा का 27वां स्पेसएक्स वाणिज्यिक पुन: आपूर्ति सेवा मिशन होगा।

 बिना चालक दल के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा किया जाने वाला मिशन, फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा। नासा के अनुसार मिशन अंतरिक्ष में हृदय कैसे बदलता है, इसकी जांच करने, छात्र द्वारा डिजाइन किए गए कैमरा माउंट का परीक्षण करने, बायोफिल्म निर्माण को नियंत्रित करने वाली सतहों की तुलना करने और अंतरिक्ष में जीवन का अध्ययन करने सहित अनुसंधान का संचालन करेगा।

 

Back to top button