गौतम अडानी की छलांग,पहुंचे अब 22वें पायदान पर

मुंबई

गौतम अडानी (Gautam Adani) के ऊपर से हिंडनबर्ग का साया अब छंटता जा रहा है और वे जोरदार कमबैक कर रहे हैं. शेयरों में बीते एक सप्ताह से जारी तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ में जो इजाफा हुआ है, उसके चलते अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट (Adani In Billionaires List) में जोरदार वापसी की है. शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट जारी होने के बाद शेयरों में आई सुनामी के कारण वे लिस्ट में 34वें पायदान पर पहुंच गए थे, जहां से उन्होंने कुछ ही दिनों में 12 पायदान की लंबी छलांग लगाई है.

54 अरब डॉलर पर पहुंची नेटवर्थ
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) बढ़कर 54 अरब डॉलर पर पहुंच गई. इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में ऊपर चढ़कर 22वें पायदान पर पहुंच गए. बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी और वे 34वें नंबर पर आ गए थे.

एक महीने भरभराकर टूटे थे शेयर
गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी. इसके जारी होने के अगले ही दिन अडानी के साम्राज्य में भूचाल आ गया था और निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ असर के चलते उन्हें हर बीतते दिन के साथ भारी-भरकम घाटा झेलना पड़ रहा था. महीने भर के भीतर ही अडानी के शेयर (Adani Stocks) 25 से 85 फीसदी तक टूट गए थे और ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Group MCap) 12 लाख करोड़ रुपये घटकर 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया था.

तीन शेयरों में आज भी अपर सर्किट
अडानी की नेटवर्थ में ये तेजी बीते एक हफ्ते से उनकी कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के चलते देखने को मिली है. जहां बुधवार को अडानी के पांच शेयरों में अपर सर्किट लगा था और अन्य सभी स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए थे. वहीं गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान भी तीन शेयरों में अपर सर्किट लगा.  Adani Green Energy Ltd 5% उछलकर 650.20 रुपये पर, Adani Total Gas Ltd 5.00% ऊपर 904.40 रुपये पर, Adani Transmission Ltd भी 5.00% उछाल के साथ 861.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट
इसके अलावा अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक Adani Power Ltd 4.74% चढ़कर 194.55 रुपये पर और Adani Wilmar Ltd 3.65% की तेजी लेते हुए 478.35 रुपये पर, जबकि NDTV के स्टॉक्स में 2.19% का उछाल के साथ 247.50 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, शुरुआती कारोबार में Adani Enterprises Ltd 3.61%, Adani Ports 1.62%, ACC Ltd 1.36% और Ambuja Cements Ltd के स्टॉक्स 1.57% गिरकर कारोबार कर रहे थे.

Back to top button