दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 21 मार्च को पेश होगा बजट

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज शुक्रवार 17 मार्च से शुरू होने वाला है। दिल्ली बजट सत्र की शुरुआत आज सदन में उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण होगा। 21 मार्च को दिल्ली का बजट अरविंज केजरीवाल की सरकार पेश करेगी। बजट सत्र एक हफ्ते या उससे ज्यादा दिनों का हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के पिछले आठ वर्षों की तुलना में दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इस बार सबसे ज्यादा फंड दे सकती है। बजट सत्र में बीजेपी विधायकों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी की है।

Back to top button