गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

मुंबई।

मशहूर गैंगस्टरों पर अबतक ना जानें कितनी ही बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं। और अब माफिया डॉन अतीक अहमद की लाइफ पर एक बॉयोपिक बनाने की खबर सुनने को आ रही है। अबतक बॉलीवुड गैंगस्टरों के उपर कई फिल्में बनाई जा चुकी है। उन सभी फिल्मों को दर्शको ने खूब पसंद भी किया है। चाहें दाऊद पर बनी फिल्म डल्लूी Once Upon A Time In Mumbai हो या गुजराती डॉन अब्दुल लतीफ शेख पर बनी फिल्म Raees। इन सभी फिल्मों ने Box Office पर अपना खूब कमाल दिखाया है। हाल ही में हुए अतीक अहमद के साथ हुए हादसे के बाद से यह खबरें जोरो पर है कि क्या अब गैंगस्टर अतीक अहमद की लाइप पर भी फिल्म बनने जा रही है।  अतीक अहमद ने 20 साल की उम्र में पहली हत्या कर जुर्म की दुनिया में कदम रखा तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अहमद अतीक की लाइफ में इतने ट्विस्ट और टर्न हैं कि पूरी मसालेदार फिल्म बनकर तैयार की जा सकती है। यही वजह है कि अब बॉलीवुड गलियारों से खबरें आ रही है कि जल्द ही अहमद अतीक की जिंदगी पर एक बॉयोपिक फिल्म बनेगी।

प्रयागराज समेत समूचे यूपी में कभी अहमद अतीक का राज चलता था, लेकिन योगी सरकार ने ऐसा हंटर चलाया कि अतीक अहमद का पूरा साम्राज्य खत्म हो गया। शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस तरह अतीक अहमद के दशकों का रसूख और खौफ हमेशा के लिए खत्म हो गया। लेकिन अब कहा जा रहा है कि अतीक अहमद की कहानी को लेकर यूपी के फिल्म सिटी में पहली फिल्म भी बनाई जा सकती है। यही वजह है कि बॉलीवुड सहित उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी में कई ऐसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। जो अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर बायोपिक बनाना चाह रहे हैं। इसके पीछे अतीक अहमद की दिलचस्पी स्टोरी और कंट्रोवर्सी अहम वजह मानी जा रही है तो वहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जहां विलेन के तौर पर अतीक अहमद को दिखाने का प्रयास करेंगे तो वही फिल्म में हीरो किसे बनाएंगे, इस पर भी चचार्एं शुरू हो गई हैं।

Back to top button