अभा पाल समाज का 42वां सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधु को CM शिवराज ने दिया आशीर्वाद

देशभर से 44 जोड़े हुए शामिल

भोपाल
राजधानी भोपाल में शैतान सिंह चौराहे से ऊंट पर सेहरा बांधे दुल्हें और बग्घी पर सवार वधूएं और डीजे की धून पर नाचते गाते युवक युवतियां अलग ही समां बाध रहा था। अवसर था अखिल भारतीय पाल समाज का सामूहिक विवाह के अवसर पर भव्य बारात का। जिसमें जगह-जगह स्वागत, भव्य आतिशबाजी के साथ बारात निकाली गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने बताया कि अखिल भारतीय पाल समाज प्रतिवर्ष पिछले 42 वर्षों से सामूहिक विवाह सम्मेलन करता आ रहा है। इस बार पंचांग में मूहुर्त नहीं होने के कारण कम जोड़े आए हैं। लेकिन अक्षय तृतीया एवं परशुरामजी का जन्मोत्सव के अवसर पर अबुझ विवाह मुहूर्त के मान्यता है। इसलिए विवाह समारोह में फिजुल खर्च को रोकने के लिए अखिल भारतीय पाल समाज नि: शुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन करता रहा है और करता रहेगा। इस समारोह में वधू की बिछिया से लेकर सिंदूर तक की व्यवस्था पाल समाज ने की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शामिल होकर वर एवं वधुओं को सफल जीवन की कामना का आशीर्वाद दिया।

Back to top button