मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन

नई दिल्ली
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक और स्तंभकार तारिक फतेह का सोमवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 73 साल थी। तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनकी बेटी नताशा ने तारिक के निधन की पुष्टि की है।

नताशा ने अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि ”पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा से प्यार करने वाला, सच्चा वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला और दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह का निधन। उन्होंने उन सभी लोगों के साथ अपने क्रांति जारी रखी, जो उनको प्यार करते थे।”

बता दें कि तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था। उनका परिवार बंबई (अब मुंबई) का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था। उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए।

Back to top button