‘अजूनी’ में राजवीर के किरदार में देख रहे शोएब इब्राहिम

मुंबई

शोएब इब्राहिम जिन्हें आप इन दिनों 'अजूनी' में राजवीर के किरदार में देख रहे हैं। वह जल्द पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं और फैन्स को कभी-भी खुशखबरी दे सकती हैं। खैर। ये तो आप जानते ही हैं कि एक्टर को भगवान का दिया आज सबकुछ है लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें पिता के इलाज के लिए अपनी कार बेचनी पड़ी थी। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।

बातचीत में शोएब इब्राहिम ने बताया, 'मैं खुश हूं कि जबसे मेरा शो ऑन एयर हुआ है, तब से मुझे राजवीर के किरदार के लिए ढेर सारा प्यार मिल रहा है। अजूनी ने मुझे वापसी का मौका दिया है और मैं हमेशा उम्मीद करूंगा कि फैन्स इस किरदार को प्यार देते रहें। मेरे मन में फैन्स के लिए बहुत सम्मान है।' शोएब इब्राहिम ने बताया कि जब 'ससुराल सिमर का' को वो छोड़ रहे थे तो वो डर रहे थे क्योंकि वो शो उस वक्त पीक पर था। अच्छा परफॉर्म कर रहा था।

शोएब इब्राहिम डर गए थे
शोएब इब्राहिम कहते हैं, 'हां मैं डरा हुआ था जब मैंने ससुराल सिमर का छोड़ने का फैसला किया। उससे बाहर आने के तीन साल बाद तक मेरे पास काम नहीं था। लेकिन मैं ये मानती हूं कि अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है तो आपको रिस्क लेना पड़ता है। मुझे पता था कि ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग होने वाला है क्योंकि मुझे अपनी फैमिली को भी देखना था। वो उस समय भोपाल में थे। लेकि मैं बसे बड़ा था तो मेरे ऊपर काफी जिम्मेदारियां थीं जिन्हें मुझे पूरा करनी थी। मुझे अपनी फैमिली के लिए सबकुछ करना था।'

शोएब इब्राहिम की दोस्त थीं दीपिका
'ससुराल सिमर का' में शोएब इब्राहिम ने प्रेम का किरदार निभाया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन तीन साल तक उन्हें काम नहीं मिला। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। एक्टर ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा, 'जब मैं टीवी शो SSK कर रहा था तो मैंने कुछ चीजें बना ली थीं। दीपिका उस वक्त मेरी करीबी दोस्त थी और वो उस समय मुझे बहुत सपोर्ट करती थी। हमारा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड था। शो को छोड़ने के बाद मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। उन तीन सालों में अपने आप को सुधारा जैसा कि शाहरुख खान सर कहते हैं- जो कुछ नहीं करते वो कमाल करते हैं।'

शोएब इब्राहिम का स्ट्रगल
शोएब इब्राहिम ने 'पलकों की छांव' में भी काम किया है। इसके लिए उनका सेलेक्शन भोपाल में हुआ था। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया। बताया कि उन्हें अपने पापा के इलाज के लिए कार बेचनी पड़ी थी। वह कहते हैं, 'उन तीन सालों में मुझे मुंबई समझ आ गई और मैंने बहुत ही करीब से इसे देखा। इसके पहले मैंने स्ट्रगल नहीं किया था। मुझे अपना पहला शो पलकों की छांव में बिना ज्यादा स्ट्रगल किए मिला। मैं भोपाल से सीधे मुंबई आ गया।'

शोएब इब्राहिम ने बेची कार
शोएब इब्राहिम ने बताया, 'जब ये शो बंद हुआ तो मुझे तीन महीने के अंदर ससुराल सिमर का मिल गया। इन तीन सालों में मुझे कई अच्छे और बुरे लोग मिले। कई उतार-चढ़ाव देखे। मुझे याद है कि मेरे पापा की तबीयत उसी दौरान खराब हो गई थी। और मैंने कार खरीदी थी जब मैं कमा रहा था और मुझे उनका इलाज कराने के लिए उसे बेचनी पड़ी थी। मुझे एक शख्स ने ठग लिया था। उसने मेरे से पैसे ले लिए थे और इसके बाद सब चीजें होने लगीं।'

Back to top button