तीन लोगों के DNA से पैदा हुआ बच्चा, दुनिया का पहला ऐसा मामला

ब्रिटेन
ब्रिटेन के प्रजनन (फर्टिलिटी) नियामक ने देश में 3 लोगों के DNA को मिलाकर शिशुओं के जन्म की बुधवार को पुष्टि की। बच्चों को दुर्लभ आनुवांशिक बीमारियों से बचाने के लिए यह तकनीकी प्रयास किया गया है। ब्रिटेन के मानव निषेचन और भ्रूण विज्ञान प्राधिकरण (HFEA) ने कहा कि ब्रिटेन में 5 से कम बच्चे इस तरह से पैदा हुए हैं, लेकिन संबंधित परिवारों की पहचान गोपनीय रखने के लिए उसने अधिक विवरण प्रदान नहीं किया।

ब्रिटेन 2015 में दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जिसने खराब माइटोकांड्रिया वाली महिलाओं की मदद के तरीकों को विनियमित करने के लिए कानून लागू किया। माइटोकांड्रिया किसी कोशिका में ऊर्जा स्रोत होता है और इसी के जरिए आनुवांशिक दोष शिशुओं तक पहुंचते हैं।
 
आनुवांशिक दोषों के कारण मिर्गी, हृदय की समस्याएं और बौद्धिक अक्षमता जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं। ब्रिटेन में करीब 200 में से एक बच्चा माइटोकांड्रियल गड़बड़ी के साथ पैदा होता है।

 

Back to top button