कृषक ने अपनाया 5 स्तरीय फार्मिंग एवं जैविक खेती

कटनी
कृषक प्रवीण दुबे पिता रामनरेश दुबे ग्राम कुंदरेही विकासखंड विजय राघवगढ़ का निवासी है। कम लागत तकनीकी के अंतर्गत कृषक 2 एकड़ में जैविक खेती कर रहा है। जैविक खाद के लिए जीवामृत घन जीवामृत गोवर्धन खनिज गोकृपा अमृतम तथा गोबर कंपोस्ट एवं जैविक कीटनाशक के लिए गोमूत्र तथा पांच पत्ती काढ़ा बनाकर सब्जियों अरहर नेपियर घास उड़द आदि मैं उपयोग कर रहा है। 5 स्तरीय फार्मिंग के लिए क्यारी बनाकर उसमें अदरक भाजी तुरई बरबटी करेला एवं पपीता को लगाकर कम जगह में अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकी अपना रहा है जिससे बाजार पर निर्भरता कम होगी लागत में कमी आएगी। गोमूत्र से बीज उपचार तथा खरपतवार नियंत्रण एवं नमी संरक्षण के लिए आच्छादन हेतु धान के पैरा का उपयोग कृषक कर रहा है। कृषक को जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

Back to top button