अनहोनी : झूले की रस्सी से बच्ची के गले में लगा फंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

 इंदौर.

झूला झूलने के दौरान एक 12 साल की बच्ची के गले में फंदा लगने से उसकी मौत हो गई। इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि फंदा लगने के दौरान मां नीचे के कमरे में काम कर रही थी। बच्ची अचानक से नीचे गिरी तब सब ऊपर आए। लसूड़िया पुलिस के मुताबिक घटना बापू गांधी नगर की है। जब घटना हुई तब बच्ची के पिता पारिवारिक प्रोग्राम में गए हुए थे। वहीं उसका भाई लसूड़िया इलाके की कंपनी में काम पर गया हुआ था।  

 

पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली 12 साल की बच्ची शिवानी पुत्री प्रेम बोड़ाना की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर खाट पर खड़े होकर झूला झूल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से उसके गले में रस्सी का फंदा बन गया ओर वह उसमें फंसकर नीचे लटक गई। आवाज आने पर मां और मामा का बेटा ऊपर भागे तो वह बेसुध पड़ी थी। आसपास के लोगों की मदद से उसे नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां पर डाक्टरों ने उसे एमवाय भेज दिया। एमवाय में उसे मृत घोषित कर दिया गया। शिवानी 3 क्लास में पढ़ाई करती थी। उसकी एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। पिता ड्रायवर हैं।

Back to top button