इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से रौंदा, सिर्फ चार गेंदों में हासिल किया टारगेट!, डेब्यू मैच में जोश ने झटके 5 विकेट

नई दिल्ली

इंग्लैंड ने अपने घरेलू सीजन की जोरदार शुरुआत करते हुए शनिवार को एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड को 10 विकेट से मात दी। पहली पारी में 352 रन से पिछड़ने के बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड के सामने मात्र 11 रन का मामूली लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने चार गेंदों में हासिल कर लिया। आयरलैंड को मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में 362 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए एंडी मैकब्राइन (86 नाबाद), मार्क एडेयर (88) और हैरी टेक्टर (51) ने जुझारू अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा लोर्कान टकर ने भी 44 रन का योगदान दिया।

मैकब्राइन और एडेयर ने मात्र 162 रन पर छह विकेट गिरने के बाद सातवें विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की। एडेयर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 76 गेंद पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 88 रन बनाये। वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन मैथ्यू पॉट्स ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन लौटाया।

एडेयर का विकेट गिरने के बाद फियोन हैंड (सात) और ग्राहम ह्यूम (14) भी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। जेम्स मैकोलम टखने की चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और मैकब्राइन को 86 रन के नाबाद स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। मैकब्राइन ने अपनी जुझारू पारी में 115 गेंदें खेलकर 14 चौके जड़े और आयरलैंड को 362/9 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ज़ैक क्रॉली ने चार गेंदों में तीन चौके लगाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। ओली पोप (205) को पहली पारी में दोहरा शतक बनाने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड अब 16 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

 

Back to top button