नई व्यवस्था में जुटी बीजेपी, 3450 कार्यकर्ताओं को मिलेगी 64 हजार बूथों की जिम्मेदारी

भोपाल
बीजेपी ने जिला और मण्डल स्तर पर कोर कमेटियों के गठन के बाद अब चुनाव के पहले सभी 230 विधानसभा सीटों पर विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी गठित करने का फैसला लिया है। इस तरह पूरे प्रदेश में 3450 से अधिक कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी में अगले 6 माह तक काम करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा चुनाव संचालन समिति अलग से काम करेगी। हर विधानसभा की कोर कमेटी में 15 सदस्य रहेंगे।

संगठन ने तय किया है कि इनमें से हर सदस्य को 10 से 15 बूथ की जिम्मेदारी देना है और ये 350 कोर सदस्य 64 हजार बूथों की मजबूती और संगठनात्मक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को देखेंगे। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि सप्ताह में कम से कम एक बार बूथ समिति एवं शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित हो जाएं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिलों के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से आह्वान कर रहे हैं कि सब कुछ छोड़कर आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और देश एवं प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मेहनत की पराकाष्ठा करें। 30 मई से 30 जून तक की अवधि में प्रदेश में 2 दर्जन केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के दौरे भी तय हो गए हैं जो पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरने के लिए प्रयत्नशील हैं।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने जल्द काम शुरू करने कहा
इसको लेकर पिछले दिनों रीवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भी संगठन के नए इरादों को जाहिर किया है। जामवाल ने कहा कि अब हमारे पास विधानसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। इसलिए हमें संगठन की मजबूती के लिए बनाई गई विधानसभा कोर कमेटी में कार्य का विभाजन करना है। इसके लिए अलग-अलग टोलियां बनाकर काम सौंपें। इसके साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि हर कार्यकर्ता के पास कोई न कोई जिम्मेदारी हो। उन्होंने कहा कि शक्ति केन्द्र व बूथ सशक्तीकरण के तहत बूथ कार्यकारिणी का सत्यापन, 22 करणीय कार्य और बूथ की बैठकें आयोजित करना है। महाजनसम्पर्क अभियान के तहत 13 बड़े कार्यक्रमों को पूर्व तैयारी के साथ व्यापक स्तर पर आयोजित करना है।

Back to top button