कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, छीनी गई राइफल भी बरामद

श्रीनगर
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खुमरियाल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी पाई है. कुपवाड़ा के एसएसपी अंबरकर श्रीराम दिनकर ने बताया कि सेना की 28 RR और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुमरियाल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है.

माना जा रहा है कि ये हिज्बुल के आतंकी थे. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अब भी जारी है. इन आतंकियों के पास से एक पुलिस कर्मी से छीनी गई इंसास राइफल भी बरामद हुई है.

मंगलवार को कंदहार इलाके में अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कर्मी से इंसास राइफल छीन ली थी. बताया जा रहा है कि सेना द्वारा आतंकियों के पास से बरामद की गई इंसास राइफल वही है, जिसको आतंकियों ने पुलिस कर्मी से छीनी थी.

वहीं, दूसरी ओर गुरुवार को ही आतंकियों ने अनंतनाग स्थित जम्मू कश्मीर बैंक के सुरक्षा गार्ड से 12 बोर राइफल लूटकर फरार हो गए. इसके बाद से आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. इलाके की घेराबंदी की जा रही है.

इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया था. पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन कई आतंकियों को ढेर किया है. वहीं, आतंकी भी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. अभी हाल ही में अनंतनाग के बिजबेहरा में सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें सेना के पांच जवान घायल हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button