जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बीच टला बड़ा हादसा, हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग

नई दिल्ली

जिम्बाब्वे में मंगलवार को उस समय बड़ी दुर्घटना होने से बची जब हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगी। हालांकि इस आग से ना तो मैदान को और ना ही किसी शख्स को नुकसान पहुंचा है। समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद जांच जारी है कि यह आग कैसे लगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में आग लगने की पुष्टि की। बता दें, इस समय जिम्बाब्वे में ही वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह सुनिश्चित कर दिया कि दक्षिण-पश्चिम स्टैंड के पीछे लगी आग से मैदान को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। आईसीसी सुरक्षा टीम, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने निरीक्षण किया और निर्णय लिया कि बाकी मैच बिल्कुल योजना के अनुसार होंगे।
 
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने बयान में कहा 'जिम्बाब्वे क्रिकेट इस बात की पुष्टि करता है कि कल रात आयोजन स्थल के दक्षिण-पश्चिम ग्रैंडस्टैंड के पीछे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगी। हरारे सिटी फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया ने सुनिश्चित किया कि आग की लपटें तुरंत बुझ गईं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कल होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का मैच प्रभावित नहीं होगा और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा।' एक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले के 6 घंटे बाद आग की लपटें दिखाई दी थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह आग कैसे लगी।

 

Back to top button