स्नेहा कुमारी का सम्मान

झांसी
बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र (समिति), झांसी द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी में एक वर्ष पूरा होने पर स्नेहा कुमारी का सम्मान झांसी के क्षेत्रीय वन अधिकारी एम.पी गौतम मुख्य अतिथि समाजसेवी व अध्यक्ष संघर्ष सेवा समिति संदीप सरावगी  विशिष्टअतिथि के तौर पर उपस्थित रहे साथ ही बरेली क्षेत्र से पत्रकार रवि मिश्रा अतिथय द्वारा किया गया स्नेहा का सम्मान नाटय कला केंद्र स्मृति चिन्ह व बुंदेली चितैरी चित्रित थैला देकर किया गया व अतिथियों को बुंदेली गमझा, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ! जिसका आयोजन बुंदेलखंड नाटय कला केंद्र के सचिव डॉ कृपांशु द्विवेदी व मार्गदर्शन संस्थापक डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा रहा इस आयोजन में झांसी के सभीगणमान्य सदस्य उपस्थित रहें! अतिथियों का आभार प्रर्दशन डा कृपांशु द्विवेदी द्वारा किया गया!

Back to top button