भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे कब और कहां देखें लाइव? जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली
 टेस्ट के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। रोहित ब्रिगेड अब वनडे में भी जीत की लय को बरकरार रखने की फिराक में होगी। भारत के लिए यह सीरीज वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाली है। दूसरी ओर, शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज नए सिरे से आगाज करने की कोशिश करेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज आगामी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी, जिसके चलते कैरेबियाई टीम आलाचकों के निशाने पर है। चलिए, आपको भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स बताते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे कब और कहां खेला जाएगा?

भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे गुरुवार यानी 27 जुलाई से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला मैच भारत में किस चैनल पर देख सकते हैं?

  भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे मुकाबला का लाइव प्रसारण भारत में दूरदर्शन नेटवर्क पर होगा।  

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा और फैनकोड एप पर देख सकते हैं। जियोसिनेमा पर फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है जबकि फैनकोड के लिए पैसे खर्च करने होंगे। वहीं, इस मैच से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
 

भारत का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा,उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनेज, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, कीकी कार्टी, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।

 

Back to top button