बालाघाट में शासकीय आयुष महाविद्यालय जल्द शुरू हो

आयुष राज्य मंत्री कावरे ने वित्त विभाग के अधिकारियों से की चर्चा

भोपाल

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानो कावरे ने बालाघाट जिले में शासकीय आयुष महाविद्यालय जल्द शुरू करने के निर्देश दिये है। राज्य मंत्री कावरे सोमवार को मंत्रालय में वित्त और आयुष के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री ने कावरे ने कहा कि जनजातीय बहुल बालाघाट जिला आयुष चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की बेहद आवश्यकता है। बैठक में प्रदेश के शासकीय आयुष महाविद्यालयों के शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने, नवीन 500 आयुष डिस्पेंसरी स्वीकृत किये जाने और संभाग एवं जिला स्तर पर पदस्थ अधिकारियों को शासकीय वाहन उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी, प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, वित्त सचिव अजीत कुमार और आयुष आयुक्त श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Back to top button