मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व फिजियोथैरेपी डे पर रोपा बरगद का पौधा

इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रतिनिधियों ने भी किया पौधरोपण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व फिजियोथैरेपी डे पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगदीश जायसवाल, डॉ. डी विजय कुमार और एंटी क्वेकरी कमेटी के संयोजक डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. हर्ष थारे, तथा साथियों के साथ बरगद का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान ने मौलश्री, कदम्ब और जामुन के पौधे भी रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ आदर फाउंडेशन ग्वालियर के विकास गोस्वामी, फैजान बैग, सुविभा अनेजा और सुछाया शिवहरे पौध-रोपण में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ चार वर्षीय बालक सुतिक्ष के जन्म-दिवस पर उनके परिजन सर्वसौरभ चतुर्वेदी, राजेश भार्गव, श्रीमती सर्जना चतुर्वेदी, सुकल्पना चतुर्वेदी और सुसृष्टि भार्गव ने पौधे लगाए। फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन के डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. पंकज सूद, डॉ. अनंत सिंह, डॉ. पायल मालपानी, डॉ. रूचि सूद, डॉ. गरिशमा अग्रवाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पीआर सुरेश, डॉ. जगप्रीत सिंह, डॉ. असलम, डॉ. फारूक भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

 

Back to top button