कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया विस चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प

भिण्ड
पढ़े-लिखे बच्चे दर-दर की ठोकरें खाते हुए बेरोजगार घूम रहे हैं इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं और युवाओं में निराशा आ रही है ।युवाओ अंधकार की ओर ले जाने वाली भाजापा सरकार को हम उखाड़ फेंकेंगे।  वह शिवराज सरकार की दोहरी नीतियों का हम पर्दाफाश करेंगे ।  उक्त संकल्प युवाओं को जलाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश दुबे ने कहा कि युवा बेरोजगारों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी।  आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नव मतदाता युवाओं का स्वागत किया गया। वही कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।  नव मतदाताओं ने अंत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश दुबे से संकल्प लिया वह हाथ उठाकर शपथ लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।युवाओं ने कांग्रेस की नीतियां और सिद्धांतों में अपना समर्थन व्यक्त किया । कार्यक्रम के अंत में जन गण मन के गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश दुबे ने कहा कि देश के निर्माण में कांग्रेस ने जो त्याग और बलिदान किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता यह हमारे देश का इतिहास है दुबे ने कहा कि भारत में दो विचारधारा है एक गांधी की विचारधारा जो सभी को साथ लेकर सद्भाव प्रेम विश्वास अहिंसा विकास सर्व धर्म समभाव के रास्ते पर चलती है और दूसरी गोडसे विचारधारा जो हिंसा फूट डालो अपराध नफरत विश्वासघात अफवाहें फैला कर भय पैदा करने का कार्य करती है जो मैंने युवाओं से कहा प्रश्न करते हुए पूछा कि आप कौन सी विचारधारा पसंद करते हैं।

सभी ने गांधी की विचारधारा को पसंद करते हुए अपना समर्थन देने का वादा किया चुनाव अभियान समिति के प्रदेश समन्वयक मनीष राजपूत ने कहा कि आज देश का हर नागरिक सुरक्षा और भय के वातावरण में जीने को मजबूर इसकी जिम्मेदारी भाजापा सरकार की है भाजापा चाहती है कि प्रदेश में धर्म के नाम पर वर्ग के नाम पर नफरत फैली हिंसा फैले और फिर वह हमारी रहनुमा बने हमेशा पता ही नहीं होने देंगे महामंत्री अजीत सिंह ने कहा कि व्यापम की परीक्षा युवाओं के साथ धोखा है घर परिवार के लोग हर परेशानियों उठाकर बच्चों को शिक्षा दिलाते है।

कार्यक्रम का आयोजन विकास पाठक ने किया व विकास पाठक ने कहा कि हम सभी युवा एकत्रित होकर अन्य युवाओं को इस अभियान से जुड़ेंगे व कांग्रेस के नेतृत्व में युवाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद सोनी जस्टिस शर्मा अमन भदौरिया गोविंद परिहार रजत मिश्रा मयंक सोनी मोनू पंडित देवेंद्र उदय अंशु सिंह कुशवाह अहमद खान राज शर्मा मोहित रवि भदोरिया अजीत सिंह मनोज सिंह सौरभ तोमर राहुल पाल शिवम सिंह वीर सिंह अंशुल अनुराज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button