डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, ‘…तो संसद के जरिए कराएंगे राम मंदिर निर्माण’

लखनऊ
2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या का राम मंदिर मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है। उत्तर प्रदेश सरकार के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'जब दोनों विकल्प खत्म हो जाएंगे तो तीसरा विकल्प संसद से राम मंदिर निर्माण कराने की दिशा में बढ़ेंगे। हालांकि, अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है। आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा।'

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'जब दोनों विकल्प समाप्त होते हैं फिर हम तीसरे विकल्प की ओर बढ़ेंगे। कोर्ट से बात नहीं बनी तो संसद के रास्ते इसका हल निकाला जाएगा।' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला भी किया।

'राम मंदिर है हर रामभक्त की इच्छा'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'तुष्टीकरण की राजनीति ने राम मंदिर को लंबे समय तक रोककर रखा। विश्व हिंदू परिषद ने जब आंदोलन किया तब जाकर ताला खुला। हम लोग सर्वोच्च न्यायालय से अपील और अपेक्षा करते हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में निर्णय आए। हर राम भक्त की यही इच्छा है कि राम मंदिर बने। भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रस्ताव पास करके रखा है।'

'राम मंदिर 2019 का मामला नहीं'
डेप्युटी सीएम केशव ने कहा, 'दूसरे दल इस मुद्दे पर साथ देंगे या नहीं इस संशय है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का एक निर्णय आएगा क्योंकि यह बहुत लंबे समय से चलनेवाला मुद्दा है। कांग्रेस मंदिर निर्माण का विरोध करती रहती है। राम जन्मभूमि का मामला न 2019 के बाद का मामला है न पहले का है। राम जन्मभूमि का मामला राम जन्मभूमि का है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button